उदयपुर, 27 जुलाई। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए आयोजित राजस्थान युवा महोत्सव के तहत उदयपुर जिले के गिर्वा ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय आयोजन सोमवार 31 जुलाई को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में होगा। गिर्वा सीबीईओ कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन के लिए गिर्वा ब्लॉक से कुल 2070 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। इस आयोजन के तहत समूह लोक नृत्य, एकल लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, समूह गीत, एकल गीत सहित लगभग 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। समूह लोक नृत्य एवं लोक गायन में वाद्य यंत्र प्रतिभागी को साथ लाने होंगे। शास्त्रीय नृत्य एकल की प्रस्तुति से पूर्व नृत्य संबंधी जानकारी का संक्षिप्त विवरण तीन प्रति में जमा करवाना होगा। फोटोग्राफी की थीम पर्यावरण है। राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन के अनुसार आयोजित इस युवा महोत्सव के दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर अवसर मिलेगा।
एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन आज
उद्यम संबंधी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
उदयपुर, 27 जुलाई। जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र परिसर, मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र, उदयपुर में एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन शुक्रवार 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस सुविधा शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित योजनाएं, उद्यम रजिस्ट्रेशन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अधिनियम 2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2023, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों के आई.डी. कार्ड जारी करने की रिप्स-2022 योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में आ रही परेशानियों का समाधान करने के साथ ही स्वयं के उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
खाद्य लाईसेंस व पंजीयन के लिए सराड़ा व ऋषभदेव में कैंप आज
उदयपुर, 27 जुलाई। एफएसएएसएआई व् खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को अपने वार्षिक टर्नओवर एवं दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार खाद्य लाइसेंस व पंजीयन हेतु 28 जुलाई को पंचायत समिति सराड़ा के जैन धर्मशाला व ऋषभदेव नगर पालिका के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान ने दी।