सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने बयां किया अपना दर्द, सीट पर फिर से कमल खिलाने का लिया संकल्प
उदयपुर। मेवाड़ की हॉट सीट वल्लभनगर को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वल्लभनगर में थोपा हुआ उम्मीदवार कतई स्वीकार नहीं करेंगे। वर्तमान भाजपा के आला नेता धनबल और विज्ञापन के माध्यम से दुकान चलाना चाहते है, जो अब नहीं चलने वाली है। वल्लभनगर सीट पर अगर कमल खिलाना है तो किसी भी आम कार्यकर्ता को टिकट देना ही होगा। जिसने वर्षों से पार्टी का जमीनी स्तर पर कार्य किया हो । यह विचार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में वक्ताओं ने व्यक्त किए! यह सम्मेलन शनिवार को उपखंड क्षेत्र के केदारिया ग्राम पंचायत के केदारेश्वर महादेव मंदिर में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता महावीर वया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अल्प संख्यक मोर्चा के नत्थे खा पठान , वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज अहीर , पूर्व उप प्रधान मोहन लाल मेनारिया, जिला मंत्री भंवर लाल भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल बोड़, सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी थे! इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का नाम लिए बगेर कहा कि पार्टी धनबल के आधार पर नहीं चलने वाली है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर के टिकट दिया तो विधानसभा चुनाव 2023 में भी भाजपा का हश्र वही होगा जो उपचुनाव हुआ।
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 20 साल से वल्लभनगर में भाजपा का कमल नहीं खिलने को लेकर के गहन मंथन किया । वही इसके पीछे प्रदेश भाजपा के आला नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
जिला मंत्री भवर लाल भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा ने एक समय में 32 हजार वोटों से जीती , पर कहीं न कही कार्यकर्ताओं के तिरस्कार से ही पार्टी का यह हश्र हुआ है और पार्टी के वर्तमान प्रभारी ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया है। लड्डू बांटने से या यात्रा कराने से चुनाव नहीं जीता जाता । विपक्ष की भूमिका की निभानी पड़ती है। पार्टी में धनबल का जहर घोला जा रहा है। दो कौड़ी के लोग पार्टी चला रहे हैं । पार्टी के वर्षों से पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। उसकी वजह से कार्यकर्ताओं की राजनीतिक रुप से हत्या हुई है। धरातल पर कार्य करने वाले को टिकट दिया जाए । वर्तमान भाजपा के प्रभारी में भाजपा को टाइगर फोर्स सिक्योरिटी बना दी है। कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, सरकार बेरोजगार युवाओं के सपनों का खून कर रही है। पेपर लीक मामला, किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ लेकिन सरकार नजरंदाज हुआ! इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ प्राधिकारी गण क्षेत्र से कार्यकर्ता उपस्थित थे।