प्रताप गौरव केन्द्र में परिन्दों के लिए पेड़ों पर बांधे परिण्डे

उदयपुर, 28 अप्रैल। प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में वन विभाग व अर्थ ब्रिगेड फाउंडेशन के सहयोग से 50 परिण्डे लगाए गए। इन परिण्डो में दाना रखने की सुविधा भी है। परिण्डों को लगाने में वहां मौजूद पर्यटकों ने भी उत्साह से सहयोग दिया।

इस अवसर पर प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने कहा कि मनुष्य अपनी आवश्यकता व इच्छाओं को बोलकर समझा सकता है, लेकिन बेजुबान पक्षी अपनी आवश्यकताओं को नहीं समझा सकते। उनकी आवश्यकताओं को समझकर उस अनुरूप पूर्ति का प्रयास ही मानवता है। उन्होंने प्रताप गौरव केन्द्र के कार्मिकों सहित पर्यटकों को पक्षी-पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करवाया।

उल्लेखनीय है कि प्रताप गौरव केन्द्र का परिसर 25 बीघा में है और यहां 30 हजार से अधिक पौधे लगे हुए हैं। इस परिसर में वर्षा जल संरक्षण भी किया जाता है और यहां पॉलिथीन का उपयोग नगण्य है। आने वाले दिनों में और भी परिण्डे लगाए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!