पशु पक्षियों के लिये वितरीत किये परिण्डे व पानी की टंकिया

उदयपुर। मातुश्री महिला क्लब ने संस्थापिका कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में आज ओरियन्टल पैलेस रिसोर्ट में पशु-पक्षियों के लिये सदस्याओं को परिण्डे व पानी की टंकियंा वितरीत की।
आशा कोठारी ने बताया कि पशु-पक्षियों के लिये 30 पानी की टंकिया व 100 परिण्डे वितरीत किये। इस अवसर सभी ने शपथ ली कि वे प्रतिदिन परिण्डो व पानी की टंकियो को भरा हुआ रखेंगे। इस मौके पर क्लब अध्यक्षा आभा झंवर व अन्य पदाधिकारी व सदस्याएं मौजूद थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!