चोरी की 3 बाइक और लोंडिग टेम्पो सहित बाइक चोर गिरफ्तार

उदयपुर, 19 अक्टूबर : चोरी की 3 बाइक और लोंडिग टेम्पो सहित सुखेर थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नाम विशाल लौहार पुत्र कैलाशचन्द्र निवासी कौसिथल भीलवाडा हाल बांगलियो की मंगरी सुखेर बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीते 15 अक्टूबर मुकेश पुत्र हरिराम निवासी सेक्टर—5 ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसकी बुलेट अर्बन स्क्वेयर मॉल के सामने चोरी हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस कुल तीन बाइक और एक लोडिंग टैम्पो भी बरामद किया। मामले में अनुसंधान जारी है। वहीं फतहनगर थाना पुलिस ने भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सादड़ी क्षेत्र के बोहेड़ा निवासी अमरसिंह सोलंकी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ सुखेर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह और स्पेशल टीम इंचार्ज धनपतसिंह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई ​में 24.76 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए के साथ सबलपुरा निवासी
शुभम पुत्र लालूराम डांगी और दीपक पुत्र कमल डांगी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये पदार्थ उन्होंने जोधपुर के रहने वाले सौरभ सिंह से खरीदा है। पुलिस द्वारा सौरभ के बारे जांच करने पर पता चला कि वह आनंदपाल गैंग से जुड़ा है। मामले में अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!