गणेशनगर में हिंदू सम्मेलन को लेकर निकली विराट वाहन रैली, आज कलश यात्रा व हिन्दू सम्मेलन

उदयपुर। शहर के गणेशनगर पहाडा बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर शनिवार को क्षेत्र में विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें सैंकडों की संख्या में क्षेत्रवासी हिन्दू शामिल हुए। रविवार को गणेशनगर बस्ती में कलश यात्रा के बाद हिन्दू सम्मेलन होगा।
समिति के संयोजक डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष योजना के अंतर्गत गणेशनगर में 1 फरवरी 2026 को विराट हिंदू सम्मेलन समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को विराट वाहन रैली निकाली गई जो सुखाडिया विश्व विद्यालय के प्रकाश द्वार से प्रारंभ होकर बेकनी पुलिया, श्रीराम स्कूल मार्ग, हनुमान चौक, नागदा गली होते हुए पुन प्रकाश द्वार पहुंची। वाहन रैली में बडी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी दुपहिया के साथ शामिल हुई। रैली में बडी संख्या में चारपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार लोग भारत माता की जय के जयकारें लगाते चल रहे थे। क्षेत्र में जगह-जगह नागरिकों को रविवार को हिन्दू सम्मेलन में आने का आमंत्रण दिया गया। रविवार को बेकनी पुलिया पर सांवरिया गार्डन से कलश यात्रा निकलेगी जो विश्व विद्यालय मार्ग पर इंद्रप्रस्थ गार्डन पहुंचेगी। वहां हिन्दू सम्मेलन को माकडादेव आश्रम, झाडोल के संत गुलाबदास जी महाराज व श्रीकुलम आश्रम ढीकली से साध्वी दीदी भुवनेश्वरीजी संबोधित करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!