उदयपुर भाजपा सोशल मीडिया आईटी रैंकिंग में बड़ा उछाल 45वें स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर 

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर के सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग ने मेहनत, समर्पण और टीम भावना के बल पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उदयपुर भाजपा के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पोस्ट रैंकिंग नंबर 45 से सीधा नंबर 3 पर पहुंच गई है, जो पूरी टीम की सक्रियता और मजबूत डिजिटल कार्यशैली का परिणाम है।
इस शानदार उपलब्धि पर आज पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्री गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सोशल मीडिया टीम का सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत, एकजुटता और डिजिटल क्षेत्र में लगातार प्रभावी उपस्थिति का परिणाम है। सोशल मीडिया आज संगठन की आवाज़ का सबसे मजबूत माध्यम बन चुका है और उदयपुर भाजपा ने इसे साबित किया है।
भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि टीम द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं उनके प्रचार प्रसार आम जन तक उनकी पहुंच बनाने से संबंधित कार्यों और संगठन द्वारा किए गए विभिन्न जनहित के कार्य को लेकर आईटी और सोशल मीडिया में जो काम किया गया उस आधार पर यह रैंक तय हुई है।
 प्रभारी खुशबू मालवीय ने बताया कि सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ महामंत्री श्री देवीलाल सालवी पंकज बोराणा जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली जिला मंत्री तुषार मेहता जिला मंत्री एवं सोशल मीडिया संभाग प्रभारी खुशबू मालवीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अनिल बअग्रवाल सोशल मीडिया संयोजक अमित सोलंकी सह संयोजक सुनीत दवे आईटी से दीपक कुमावत विपिन मेहरा यश पालीवाल युधिष्ठिर पालीवाल अदिति रांकावत राहुल जोशी हर्ष शर्मा निखिलराज सिंह राठौड़ और आशीष परिहार उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ डिजिटल मोर्चे पर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य जारी रहेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!