ट्रांसफार्मर की आड़ में नशे की तस्करी, NH-48 पर प्रागपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

• 113.44 किलो डोडा पोस्त जब्त, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर 09 नवम्बर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी देवेन्द्र
कुमार विश्नोई के निर्देशन में थाना प्रागपुरा पुलिस की विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबंदी के दौरान 113 किलो 44 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी विश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी प्रागपुरा के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान हरियाणा नम्बर के एक पीकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर पाया गया कि तस्करों ने मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के कट्टों को बिजली के दो बड़े ट्रांसफार्मरों की आड़ में छिपाकर रखा था। पुलिस ने तुरंत ही अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान पंजाब के मोगा जिले के निवासी के रूप में हुई है। इनमें सुखबीर सिंह पुत्र रामसिंह (32) और गुरजन्ट सिंह पुत्र गुरुचरण (32) शामिल हैं। पुलिस अब इन अभियुक्तों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और इस तस्करी के पीछे शामिल बड़े गिरोहों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है ताकि अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
यह सफल कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के निर्देशन और कार्यवाहक वृताधिकारी विराटनगर राजेन्द्र बुरडक के सुपरविजन में पूरी की गई। जिसमे थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एसआई सतीश कुमार, हैड कांस्टेबल सायर मल और कांस्टेबल मनोज, रितेश कुमार, भींवाराम, विजेन्द्र, मनोज कुमार, अनुप सिंह, व महिला कांस्टेबल कोमल शामिल थे।
————–

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!