डूंगरपुर, 22 जून (ब्यूरो)। जिले की बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर बॉडर पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 2.50 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया की मुखबिर सूचना पर एनएच 48 हाईवे रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक आईसर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रूकवार चालक का नाम पता पूछने पर पाली जिला निवासी चंदन सिंह रावत होना बताया।चालक ने पूछताछ में ट्रक में वेस्टेज माल, गते प्लास्टिक कट्टे भरे हुए होना बताया। पुलिस ने ट्रक को तलाशी लेने पर वेस्टेज माल की आड़ में 40 कार्टन अवैध शराब पाई गई। जिस पर पुलिस ने ट्रक मय चालक को डिटेन कर थाना लेकर पूछताछ करने पर आरोपी चालक ने ब्यावर से भर कर गुजरात ले जाना बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया।
बिछीवाड़ा पुलिस ट्रक से 2.50 लाख शराब पकड़ी,चालक किया गिरफ्तार
