राजसमंद : राजीविका समीक्षा बैठक में जिले की ब्लॉकवार रैंकिंग में प्रथम आने पर भीम ब्लॉक को किया सम्मानित

राजसमन्द। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा की अध्यक्षता में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में वर्टिकल वार जिला प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने वर्टिकल संस्थागत निर्माण एवं क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन, लाईवलीहुड एवं गैर कृषि आधारित उद्यमों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। डॉ. अजमेरा ने बताया कि जून माह में विभिन्न इण्डिकेटर पर ब्लॉकवार एवं सीएलएफ वार रैंकिंग की गई जिसमें ब्लॉक स्तर से भीम ब्लॉक ने एवं सीएलएफ स्तर से गायत्री सीएलएफ, बरार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अच्छे कार्य के चलते नवाचार करते हुए सम्मान स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई जिसका नाम चल वैजन्ती रखा गया। यह ट्रॉफी प्रतिमाह जो भी ब्लॉक और सीएलएफ प्रथम स्थान पर रहेगा उसको रोटेट होती रहेगी। इससे जिले में संचालित राजीविका के कार्यों में स्टाफ की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी जिससे जिला राज्य में बेहतर प्रगति प्रस्तुत कर पाएगा। बैठक में जिले से जिला प्रबंधक आई.बी. भेरुलाल बुनकर, एफ.आई. कमल कुमार मारू, डी.टी.ई.  मुकेश कुमार नवल, क्षैत्रीय प्रबंधक राजस्थान महिला निधि रणजीत नागर, अजय माली, लेखा शाखा से प्रबंधक वित्त कालूराम हींगड़ एवं हेमन्त छीपा सहित समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, बी.टी.सी., सहायक प्रबंधक -महिला निधि स्टाफ ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!