भवानी सिंह राणावत (जोलावास) निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
क्षत्रिय विकास संस्थान के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न
क्षत्रिय विकास संस्थान के त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न
उदयपुर। विगत 40 वर्षों से अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के साथ सामाजिक कल्याण, युवा सशक्तिकरण तथा शैक्षणिक उत्थान के लिए कार्यरत क्षत्रिय विकास संस्थान के त्रैवार्षिक चुनाव डॉ. गोविंद सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में क्षत्रिय विकास भवन, महाराणा प्रताप कालोनी में रविवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी डॉ. प्रेम सिंह जी रावलौत ने पारदर्शिता तथा पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न करा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध भवानी सिंह राणावत (जोलावास) का निर्वाचन कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करी ।
संस्थान अध्यक्ष भवानी सिंह राणावत की कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपाध्यक्ष नवल सिंह चुंडावत (जुड़), सचिव हिम्मत सिंह शक्तावत (कलवल), सह सचिव प्रो. ललित सिंह चौहान (उलपुरा), वित्त सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत (पुठोली), सांस्कृतिक सचिव गोवर्धन सिंह चौहान (थामला), संगठन सचिव रणविजय सिंह पंवार (सियाणा), महिला सदस्य श्रीमती ओमजीत कंवर (कोचला), श्रीमती रेखा सोलंकी (पाटिया), श्रीमती रेणु चौहान (जोलावास) को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवानी सिंह राणावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि, विगत 4 दशकों से कार्यरत सामाजिक संगठन में निर्विरोध चुनाव संपन्न होना, संस्थान के सदस्यों के बीच विश्वास और एकजुटता का प्रतीक है । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपनी साझा सक्रियता, अनुशासन और समाजोपयोगी दृष्टिकोण के साथ आगामी तीन वर्षों के लिये कार्ययोजना, सामाजिक कार्यक्रमों, युवा प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा कर कार्य आरंभ करेगी। संस्थान सदैव की तरह समाजहित, पारिवारिक मूल्यों एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहेगा। संस्थान सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करने हेतु सभी सदस्यों, वरिष्ठ संस्थागत पदाधिकारियों तथा चुनाव अधिकारी महोदय का धन्यवाद प्रकट करता है । जिनके सहयोग से यह प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सकी। त्रैवार्षिक चुनाव प्रकिया में संरक्षक राम सिंह सौलंकी, हिम्मत सिंह सारंगदेवोत, संस्थापक सदस्य भंवर सिंह गगरोल, वरिष्ठ सदस्य प्रहलाद सिंह ताणा, इंद्र सिंह राणावत, महेंद्र नाथ चौहान, शिवदान सिंह सेमारी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा शहर अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पाखंड, नरपत सिंह जोगरास, युवराज सिंह सारंगदेवोत, मोहन सिंह चुंडावत, गुलाब सिंह राठौड़, कल्याण सिंह राणावत, महेंद्र सिंह कोचला, गजेंद्र सिंह चुंडावत, महेंद्र सिंह जोलावास, विक्रम सिंह झाला, कल्याण सिंह राणावत, भंवर सिंह राणावत, शिवदान सिंह जोलावास आदि वरिष्ठ सदस्यों के साथ क्षत्रिय विकास संस्थान के सदस्यों की उपस्थिति रही ।