उदयपुर 21 अक्टुबर / कालका माता मित्र मंडल की ओर से गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में आयोजित ग्यारहवी विशाल भजन संध्या ‘‘एक शाम माॅ कालका माता के नाम’’ में ख्यातनाम भजन गायक भगवत सुथार एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देर रात तक चली भजन संध्या में माताजी, गणेश, हनुमान, शिव महिमा के झांकियो के साथ भजन गाये और उपस्थित भक्तगण झुम उठे। प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि भजन संध्याॅ का शुभारंभ मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़, सीएमएचओ एसएल बामनिया, रायॅल इंस्टीट्यूट के गिरधारी लाली कुमावत, सक्सेस पाईंट के दिलिप यादव, कल्याण सिंह राव, भरत आमेटा, मनोहर चांगवाल, पार्षद मनोहर चैधरी, भंवर सिंह राव ने माॅ कालिका के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व आरती कर भजन संध्याॅ का शुभारंभ किया। भजन संध्या की शुरूआत गजानंद वंदना महाराज गजानंद आओ म्हारी सभा में रंग बरसाओ …., दुनिया में देव हमारों – हनुमान तुम्हारा क्या कहना … से शुरू की। सोने रा जांझर बाजणा म्हारी मया .., चैसठ जोगणी रे – देविरे देवर रम जाये माॅ भवानी, खम्मा खम्मा म्हारी मात भवानी, लाल लगोट बजरंग बालाजी, सेठ तो सांवरियों भगत मन भावणियों – मंडलिया में बैठों सरकार, भजन पर पुरे पंडाल में भक्त झुम कर नाचने लगे। आओ माताजी म्हारे पामणा, ‘‘ठुमक – ठुमक ने चाले भवानी ले हाथा में तलवार जगदम्बा’’ , प्यारी लागे जी माता जी री चुंदड़ी, ‘‘थाने विनती करा बारम्बार भवानी म्हारी अरज सुनो – थाने लुण’’, चैसठ जोगणी रे – देविरे देवर रम जाये माॅ भवानी, लाल लगोट बजरंग बालाजी, के भजन गा उपस्थित भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गये। मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने भक्तों के लिए पुरी रात प्रसाद का वितरण किया।
अष्टमी पूजन रविवार को:-
गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को अष्टमी पुजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि माता रानी का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। प्रथम आरती सायं 07 बजे, द्वितीय आरती रात्रि 11.00 बजे व माताजी की आगल रात्रि 12.00 होगी। रात भर भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है। ज्वारा विसर्जन सोमवार को प्रातः 9 बजे शोभायात्रा के रूप में गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड पर किया जायेगा।
भजन गायक भगवत सुथार ने मातारानी के भजनों की दी प्रस्तुतिया
