शिव भक्तों द्वारा भजन संध्यॉ का हुआ आायोजन

विशाल कावड़ यात्रा आगामी 29 जुलाई को
गंगोदभव परिसर गुजा महादेव के भजनों से

उदयपुर 25 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 29 जुलाई को गंगा के चौथे पाये गंगोदभव से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 20वीं विशाल कावड यात्रा के हर वर्ग की भागीदारी को लेकर  आयोजित सात दिवसीय समारोह के पांचवे दिन शुक्रवार को गंगोद भव परिसर में स्थापित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में श्री एकलिंगनाथ भजन मंडली द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्यॉ में श्याम टेलर, लोकेश जोशी, नरेश औदिच्य, सीपी साहु, मोहन, नरेश दवे, सुरेश साहु ने महादेव से ओतप्रोत संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियॉ दे सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, शिवशंकर नागदा, महेश भावसार, मनोहर चौधरी, नरेश औदिच्य, लोकेश जोशी, भागीदारथ  सिंह, सुरेश साहू, संतोष शर्मा, मान सिंह हाडा, गोपाल रावल, पुष्कर दवे, आनंदीलाल चितौडा, शेखर रावल, सुरेश रावत, लोकेश शर्मा, नीतिश पुरोहित सहित भक्त उपस्थित थे।

संयोजक एडवोकेट रामकृपा ने बताया कि बताया कि सात दिवसीय समारोह के तहत शनिवार सायं 04 बजे से गंगु कुंड परिसर में बने नगर निगम सामुदायिक भवन में महादेव धर्मोत्सव समिति के मानसिंह हाड़ा के सानिध्य में दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!