जिले में गर्भवती महिलाओं को दिया निःशुल्क जांच व उपचार सेवाओं का लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान
भीलवाडा, 09 फरवरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। उन्होंने ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत गुरूवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जाँच व उपचार सेवाओं का लाभ दिया गया। गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी दी गई।

जिले भर में राजस्थान बजट के सीधे प्रसारण की व्यवस्थाएं

10 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रस्तुत करेंगे बजट

भीलवाड़ा, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 10 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बचत, राहत और बढ़त की थीम पर प्रस्तुत किए जाने वाले इस बजट के प्रति भीलवाड़ा जिले में भी अपूर्व उत्साह है।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस बार के बजट को- बचत, राहत और बढ़त की थीम दी है। भीलवाड़ा जिले में भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस थीम का प्रचार किया जा रहा है और जिलेभर में इसके प्रसारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट, ऑडिटोरियम, टाउन हॉल तथा अन्य जगहों पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है, वहीं ग्राम पंचायत स्तर तक बजट के सीधे प्रसारण के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इस बजट के सीधे प्रसारण के लिए आमजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का लाभ उठायें।

इसी तरह उपखंड स्तर, नगर पालिका, ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी बजट का प्रसारण आमजन के लिए किया जा रहा हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!