उदयपुर, 3 मई : बार एसोसिएशन उदयपुर की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। डॉ. व्यास को ‘मेवाड़ की दीदी’ के रूप में याद किया जाता है। उनके निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में भाग लेकर दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभा में अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, सहवृत सदस्य नवीन वसीटा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश नंदवाना, मोहम्मद शरीफ छिपा, भरत कुमार वैष्णव, बंशी लाल गवारिया, गोपाल सिंह चौहान, गिरधारीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. गिरिजा व्यास के समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ किया गया।