बंदिश 7 का ‘तूमेरा’ गाना उदयपुर में एलरो क्लब में संगीत और जश्न के साथ लॉन्च

उदयपुर, 29 अगस्त। बंदिश 7 ने अपने बहुप्रतीक्षित संगीत प्रोजेक्ट “तूमेरा” का भव्य शुभारंभ आज बड़ी स्थित एलरो क्लब में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों की बडी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस गाने में मशहूर कलाकार खेता खान की जादुई आवाज़ के साथ भवयन खोखावत और आरव चौहान ने अपनी मधुर गायकी से सभी को प्रभावित किया। गीत के बोल भवयन खोखावत और आरव चौहान ने लिखे हैं, जबकि संगीत का संयोजन भवयन खोखावत, समर्थ जानवे और टीम द्वारा किया गया है।
“तूमेरा” पारंपरिक संगीत और आधुनिक सुरों का अद्भुत संगम है, जो दिल को छू लेने वाली धुन और भावपूर्ण बोलो के साथ श्रोताओं के दिलों में गहरी छाप छोडता है।
एलरो क्लब उदयपुर के महाप्रबंधक प्रणय बृजवासी ने बताया कि एलरो क्लब हमेशा से नए और अनोखे संगीत प्रोजेक्ट्स को मंच देने में आगे रहा है। ‘तूमेरा’ का लॉन्च हमारें लिए एक गर्व का क्षण है क्योंकि यह गीत उदयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक संगीत की खूबसूरत झलक पेश करता है। हमें विश्वास है कि यह गाना देशभर के युवाओं और संगीत प्रेमियों के दिलों को छुएगा।
गायक खेता खान ने कहा कि “‘तूमेरा’ हमारे दिल के बेहद करीब है। इस गीत को हमनें पूरे जुनून और मेहनत से तैयार किया है ताकि हर श्रोता इससे जुड़ सकें। उदयपुर में इसका लॉन्च होना हमारें लिए बेहद खास है और हमें खुशी है कि एलरो क्लब ने इसे इतनी खूबसूरती से आयोजित किया।
गाने में प्रोड्यूसर बंदिश 7, गायक खेता खान, भवयन खोखावत एवं आरव चौहान, गीतकारः भवयन खोखावत एवं आरव चौहान, संगीत एवं मास्टरिंगः समर्थ जानवे/मार्तण्ड स्टूडियो, प्रोडक्शन-निक (एमएनसी), प्रोजेक्ट हेड एएड क्रिएटिव असिस्टेंसः शिवराज जैन स्वामी, कॉन्सेप्ट एण्ड डवलपमेन्ट भवयन खोखावत, रोहित वर्मा एवं आरव चौहान, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी  निखल राज सिंह राठौड़, पब्लिसिटी डिजाइनः पोस्टर फेक्ट्री की भूमिका रही है।
लॉन्च इवेंट में संगीत, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। एलरो क्लब,  उदयपुर में आयोजित यह शाम सभी के लिए यादगार रही। “तूमेरा” अब सभी प्रमुख म्यूजिक और विडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!