उदयपुर। उदयपुर सेक्टर 3 श्री महावीर जैन श्रावक समिति के चुनाव गहमा गहमी के बीच निर्विरोध संपन्न हुए इसमें श्री आनंद जी लाल बंबोरिया अध्यक्ष श्री सोहनलाल भाणावत उपाध्यक्ष श्री संजय अलावत सचिन श्री हिम्मत सिंह तलेसरा सह सचिव श्री महेंद्र डागा कोषाध्यक्ष श्री विनोद जैन धर्म प्रचार मंत्री पर श्री ललित कोठारी संगठन मंत्री एवं श्री मदन सियाल भंडार पाल निर्वाचित घोषित किए गए बहुत ही अच्छे वातावरण में बिना किसी विरोध के चुनाव संपन्न हुए जैसी सेक्टर 3 की परंपरा है ऐसे ही सामाजिक एकता को बरकरार रखते हुए चुनाव हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद जैन एवं सचिव संजय अलावता ने बताया कि पिछले कुछ समय से लग रहा था चुनाव निर्विरोध हो सकते हैं किंतु चुनाव संबंधी सभी तैयारी चाक चोबन्द की गई थी नीवर्तमान मंत्री श्री शांतिलाल लोढ़ा ने बताया कि इसके लिए तीन चुनाव अधिकारी श्री दीपक मेहता श्री चेतन संचेती एवं पारसमल कोठारी को चुनाव अधिकारी लगाए गए जिन्होंने काफी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करा कर पद व गोपनीयता की शपथ श्री दीपक जी मेहता ने दिलायी नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि सेक्टर 3 की स्थापित परंपराओं को अक्षय रखेंगे और धर्म ध्यान व सामाजिक समरसता का वातावरण निरंतर रहेगा
इससे पूर्व दिन में आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें वर्ष पर की गतिविधियों का बयौरा व लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया इसे सामान्य चर्चा के बाद पारित कर दिया गया कार्यक्रम समाप्ति पर स्नेह भोज रखा गया सभी उपस्थित सदस्यों ने मधुर मिलन एवं मधुर मिष्ठानों का लुफ्त लिया अंत में सभी के लिए धन्यवाद निवर्तमान मंत्री शांतिलाल लोढ़ा ने प्रकट किया