तैराकी और महुआ विकास के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी
उदयपुर, 10 नवम्बर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना पंच गौरव के तहत उदयपुर जिले में पंच गौरव के तहत चिन्हित तैराकी और महुआ के विकास के लिए जिला कलक्टर ने प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसमें उदयपुर में स्थित खेलगांव परिसर में बेबी स्विमिंग पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार के पंच गौरव कार्यक्रम अंतर्गत सांख्यिकी विभाग के स्वीकृति आदेश पत्र की पालना में उदयपुर जिले को खेल श्रेणी में तैराकी के लिए बजट आवंटन व्यय के लिए जिला खेल अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार तैराकी के लिए कुल 1 करोड़ 2 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसमें 50 लाख रूपए की लागत से खेलगांव उदयपुर में बेबी स्विमिंग पुल निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं के लिए 40 लाख, मशीनरी, संयंत्र आदि की खरीद के लिए 10 लाख रूपए प्रस्तावित किए गए हैं।
इसी प्रकार एक जिला एक प्रजाति के तहत चयनित महुआ के लिए बजट आवंटन व्यय हेतु उप वन संरक्षक उदयपुर के प्रस्ताव अनुसार 85 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। समें वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण के लिए 40 लाख, कम्प्यूटरीकरण एवं संचान व्यय के लिए 25 लाख, उत्सव एवं प्रदर्शनी के लिए 10 लाख तथा जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार व्यय के लिए 10 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
