मेवाड़ के सुपरस्टार-3 के ऑडिशन सम्पन्न

सुपरस्टार बनने की दौड़ में सैकड़ों युवा
उदयपुर, 2 जनवरी: मेवाड़ अंचल की छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘मेवाड़ के सुपरस्टार सीजन-3’ के उदयपुर ऑडिशन गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। पुला स्थित फ्यूजन स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस ऑडिशन में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर निर्णायकों को प्रभावित किया।

वयम मल्टीमीडिया, जाह्नवी कला परिषद, सोमको ग्रुप और दुर्गा इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कलाकार राजेश शर्मा एवं काव्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

उद्घाटन अवसर पर जाह्नवी कला परिषद के अध्यक्ष मनोज पोरवाड़, वयम मल्टीमीडिया के रोहित पालीवाल व मीनाक्षी पालीवाल, सोमको ग्रुप के निदेशक प्रकाश पगारिया तथा कोरियोग्राफर रिंकू और अखिल नायक मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि इस तरह के मंच युवाओं के आत्मविश्वास को नई उड़ान देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

ऑडिशन में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, गायन, आधुनिक डांस और अन्य प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान खींचा। प्रतिभागियों ने अपनी कला से यह साबित किया कि मेवाड़ की धरती प्रतिभाओं से भरपूर है।

दुर्गा इवेंट्स के निदेशक धर्मेश बोलीवाल ने बताया कि मेवाड़ संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। विभिन्न चरणों से चयनित श्रेष्ठ कलाकार राजसमंद जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सामाजिक संस्थाओं ने इस आयोजन को मेवाड़ के सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!