अटल स्मृति सम्मेलन में वाजपेयी जी के विचारों को किया नमन
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ग्रामीण विधानसभा द्वारा दिनांक 29 दिसंबर 2025 को नयागुड़ा में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश धाबाई रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी को सड़कों से जोड़कर ग्रामीण विकास की मजबूत नींव रखी। उसी विकास यात्रा को आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। आज भारत राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में पूरी दुनिया में प्रथम पायदान पर खड़ा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना किसान क्रेडिट योजना सहित केंद्र सरकार द्वारा देश के 78 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए तथा राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा 3000 रुपए की सहायता दी जा रही है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। इस क्षेत्र में भी इसी योजना से 4 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पानी की टंकी नल पाइपलाइन एवं चार कुओं का निर्माण किया जा रहा है जिनका शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2020 से कोविड काल के दौरान देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
पूर्व प्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार जिस गति से विकास कार्य कर रही है वह वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर वर्ग के विकास का ध्यान रखा है। पंचायत राज एवं नगर निकायों के पुनर्गठन का कार्य पूरा कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिससे आने वाले समय में अनेक लोगों को जनसेवा का अवसर प्राप्त होगा।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक देवीलाल सालवी अपने सभी का स्वागत और कार्यक्रम का संयोजन किया।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि अटल स्मृति सम्मेलन में मंडल महामंत्री भगवती लाल तेली पंचायत समिति सदस्य अजय व्यास पई के सरपंच देवीलाल भगोरा पृथ्वीराज तेली क्षेत्र सरपंच वार्ड पंच पूर्व सरपंच पूर्व वार्ड पंच पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्रवासी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
