उदयपुर, 24 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 25 जुलाई को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री देवनानी शुक्रवार सुबह 7.55 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 9 बजे सर्वऋतु विलास में आचार्य पुलक सागर महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। श्री देवनानी शाम 4 बजे गुलाब बाग में सेन्ट्रल सिंधी पंचायत युवा सेवा समिति एवं समस्त सिंधी पंचायतों श्री झुलेलाल सेवा समिति की ओर से आयोजित पौधारोपण व तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष शाम 5 बजे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण
गोगुन्दा, मावली व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण
उदयपुर, 24 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में प्रस्तावित मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में उदयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में विभिन्न स्तर के प्रशिक्षणों का दौर जारी है। गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में गोगुन्दा, मावली व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, उनके स्टाफ तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हुआ। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने सभी संभागियों को विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। प्रशिक्षण उपरान्त जयपुर से ऑनलाइन टेस्ट भी हुआ।
उदयपुर ग्रामीण का द्वितीय प्रशिक्षण 28 से
उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 28 जुलाई से 1 अगस्त तक सुबह 10 बजे पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में आयोजित होगा। एसडीएम गिर्वा ने सभी संबंधितों को प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि व समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।