विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने राउमावि नई हवेली में डिजीटल क्लासेज का किया लोकार्पण

शुक्रवार को भी कई लोकार्पण-शिलान्यास समारोहों में शिरकत कर विभिन्न सौगातें देंगे डॉ जोशी
विधायक मातृत्व वात्सल्य कार्यक्रम में महिलाओं से चर्चा कर सुनी समस्याएं
राजसमंद 27 जुलाई। माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी निरंतर क्षेत्र के भ्रमण पर हैं एवं आमजन को सौगातें दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई हवेली में डिजीटल क्लासेज का लोकार्पण किया। डिजिटल क्लास से यहाँ पढ़ने वाले बच्चे अब हाइटेक तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। लोकार्पण के पश्चात डॉ जोशी ने यहाँ मौजूद बच्चो से संवाद भी किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और देशसेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल गुर्जर, समाजसेवी श्री देवकीनंदन गुर्जर, श्री दिनेश एम. जोशी, डिजिटल क्लासेज के श्री चन्द्रमोहन महाजन, श्री रजत महाजन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नाथद्वारा शिव मूर्ति परिसर में विधायक मातृत्व वात्सल्य कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से वार्तालाप कर कोरोना काल में आई समस्याओं व सरकार के द्वारा किए गए राहत कार्य पर चर्चा की। डॉ जोशी ने महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर भी पूछा। इस अवसर पर रेलमंगरा प्रधान श्री आदित्य प्रताप सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष श्री मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल गुर्जर, समाजसेवी श्री देवकीनंदन गुर्जर, श्री दिनेश एम. जोशी, श्री शंकरलाल चोधरी, सेमा सरपंच श्री संदीप श्रीमाली सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ जोशी आज यहाँ करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी शुक्रवार 28 जुलाई को भी क्षेत्र के दौरे पर रह कर विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शिरकत करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को वे सुबह 10:30 बजे राजकीय महाविद्यालय रेलमगरा का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद राजस्थान युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात वे वेदांता स्टेडियम रेलमगरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 3:30 बजे नाथद्वारा में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्रीनाथ पुलिस थाने एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। अंत में वे सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!