झाड़ियों से संकुचित हो रही सड़क : पं स सदस्य अश्विन दरंगा ने उठाई आवाज 

(प्रतीक जैन)
एसडीएम को दिया ज्ञापन
खेरवाड़ा, राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 927 ए सड़क मार्ग पर बढ़ती झाड़ियों के कारण सड़क संकरी होती जा रही है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य अश्विन दरंगा ने उपखंड अधिकारी सत्य नारायण विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर झाड़ियों की कटाई की मांग की है। दरंगा ने ज्ञापन में बताया कि यह मार्ग स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और व्यापारियों सहित सैकड़ों लोगों की रोज़मर्रा की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है। लेकिन सड़क किनारे उगी झाड़ियाँ रास्ता घेर रही हैं, जिससे लोगों को सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखते और हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ज्ञापन में यह भी बताया कि पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि यह मार्ग फिर से सुरक्षित और सुचारु बन सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!