धोलागढ़ धाम से निकली अश्वमेध यात्रा का खेरवाड़ा में उमड़ा जनसैलाब

खेरवाड़ा, 28 अगस्त। श्रावण कुम्भ महोत्सव-2025 के अवसर पर धोलागढ़ धाम से प्रारंभ हुई अश्वमेध यात्रा गुरुवार को खेरवाड़ा पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने अतुलनीय उत्साह और श्रद्धा के साथ स्वागत किया। धाम के पीठाधीश्वर महंत योगी प्रकाशनाथ जी महाराज के सान्निध्य में निकली यह यात्रा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का अनोखा संगम बनी।

यात्रा धोलागढ़ धाम से रवाना होकर विभिन्न गांवों से गुजरती हुई जैसे ही खेरवाड़ा पहुँची, श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और भक्तों ने पुष्पवर्षा कर रथ व शाही ध्वजा का अभिनंदन किया। ढोल-नगाड़ों की थाप, बैंड-बाजों की धुन और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना था कि महंत योगी प्रकाशनाथ जी महाराज का आशीर्वाद खेरवाड़ा क्षेत्र के लिए विशेष सौभाग्य की बात है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इस यात्रा ने लोगों को एकता, भक्ति और सेवा का संदेश दिया है।

अश्वमेध यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत और भक्तगण शामिल रहे। मार्ग में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों ने जलपान और प्रसादी वितरण की व्यवस्था की।

धार्मिक जानकारों के अनुसार, अश्वमेध यात्रा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि लोक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाला पर्व है। खेरवाड़ा में मिले उत्साहपूर्ण स्वागत ने इसे ऐतिहासिक रूप प्रदान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!