सोने के भाव उतरते ही सोजतिया ज्वेलर्स पर बजटीय ज्वेलरी खरीदने उमड़ी भीड़

उदयपुर। सोने के भावों में लगभग 10 हजार रुपये तथा चांदी में करीब 35 हजार रुपये की गिरावट से ग्राहकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के दामों में आई इस आशातीत कमी के कारण ग्राहकों का रुझान ज्वेलरी की खरीदारी की ओर और बढ़ गया है। शादी-ब्याह के इस मौसम में ग्राहक उत्साहपूर्वक सोने और चांदी की ज्वेलरी खरीद रहे हैं, जिससे सोजतिया ज्वेलर्स पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
सोजतिया ज्वेलर्स पर आकर्षक योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्राहक-सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डाॅ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि मेकिंग चार्ज में कमी, कम वजन में अधिक फैलावट वाली ज्वेलरी, तथा “जितना सोना खरीदें-उतनी चांदी फ्री” जैसी कई अनूठी योजनाओं का ग्राहक भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ज्वेलरी उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उद्योग न केवल कुशल कारीगरों को, बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र को और संगठित व सिस्टेमेटिक बिजनेस एप्रोच के साथ विकसित करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग आवश्यक है। उद्योग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सोजतिया ज्वेलर्स को “आईकॉन ऑफ द ज्वेलरी इंडस्ट्री अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
डॉ. सोजतिया ने बताया कि सरकार को ज्वेलरी उद्योग से ग्राहकों और व्यापारियों के माध्यम से पर्याप्त राजस्व प्राप्त होता है, इसलिए इस उद्योग के लिए भी कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं और प्रोत्साहन नीति की आवश्यकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!