आरिफ़ शेख बने बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल के वैश्विक प्रबंध निदेशक : मुकेश माधवानी

उदयपुर, 4 दिसम्बर। बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल की ओर से वरिष्ठ उद्योग विशेषज्ञ आरिफ़ शेख को संगठन का वैश्विक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

बीसीआई के संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया किआरिफ़ शेख का व्यावसायिक अनुभव 35 वर्षों से अधिक का है। उन्होंने विभिन्न महाद्वीपों में शीर्ष स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्ष, निदेशक तथा समूह कार्यकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं। हाल ही में वे 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।

विभिन्न देशों में रियल एस्टेट, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन, खुदरा व्यापार, दूरसंचार और मीडिया जैसे अनेक क्षेत्रों में उनके नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। व्यवसाय रणनीति और संगठन निर्माण में उनकी विशेषज्ञता विश्व स्तर पर सराही गई है। उनकी लिखी पुस्तकें कई प्रतिष्ठित बिज़नेस स्कूलों में अध्ययन विषय हैं और उनके विचार युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा बनते हैं।

छोटे और मध्यम उद्यमों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने का उनका विज़न बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल को एक नई दिशा और ऊँचाई प्रदान करेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!