बांसवाड़ा, 19 अप्रैल। जिले में आगजनी, बाढ़ एवं आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान से पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला कलक्टर, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा संबंधित तहसीलदार की अभिशंषा सहित आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर की पालना में एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन अनुभाग द्वारा आपदा मोचन निधि (एचडीआरएफ) के अन्तर्गत दिए गए प्रावधान अनुसार जारी स्वीकृति के अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में बाढ़ से हुए नुकसान के 9 मामलों में 2 लाख 52 हजार 100, आगजनी के 8 मामलों में 4 लाख 25 हजार 600 तथा आकाशीय बिजली से हुए नुकसान हेतु पीडि़त 30 हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जारी अलग-अलग जारी आदेशानुसार बाढ़ से पंचायत समिति छोटीसरवन की खूजरी ग्राम पंचायत के खजूूरी बोकडाबोर गांव के कालुड़ी पिता गौतम, भमरियापाडा गांव के मोगला पिता थावरा, कनपुरी गांव के छगन मईड़ा पिता गौतम तथा भमरियापाड़ा के शारदा पिता सोहन को क्षतिपूर्ति हेतु प्रत्येक को 3200 रूपये, छोटीसरवन पंचायत समिति की खजूरी ग्राम पंचायत के भमरियापाड़ा गांव की मीरा कुमारी पिता नानुराम को 25 हजार रूपये, खजूरी के शंकरलाल पिता जीवणा को 40 हजार, तलवाड़ा पंचायत समिति की कुशलपुरा ग्राम पंचायत के सागेता के भरत निनामा पिता धारिया को 73 हजार 800 रूपये, गढ़ी पंचायत समिति की मेतवाला ग्राम पंचायत के धुलजी का गढ़ा गांव के बदामी पिता शंकरलाल को 84 हजार रूपये तथा एक अन्य आदेश में छोटीसरवन पंचायत समिति की नादिया ग्राम पंचायत के डेरी गांव के बहादुर पिता हमरिया को 29 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार एक अन्य आदेश में आगजनी की घटनाओं में पंचायत समिति घाटोल की मोरड़ी ग्राम पंचायत के उपली मोरड़ी गांव के बालुनाथ पिता शंभुनाथ को 1 लाख 20 हजार, इसी पंचायत समिति क्षेत्र की मोटागांव ग्राम पंचायत के चुन्नीलाल पिता हलिया को 66 हजार रूपये, बस्सीआड़ा ग्राम पंचायत के घाटापाड़ा के मानजी डामोर पिता वीरजी को 75 हजार रूपये, गांगड़तलाई पंचायत समिति क्षेत्र की टाण्डीनानी ग्राम पंचायत के टांडी मोटी गांव के गटुलाल पिता नारजी को 7 हजार 500 रूपये, पंचायत समिति कुशलगढ़ की बगायचा ग्राम पंचायत के खाखरिया गांव के जीवणा पिता मंगलिया को 50 हजार रूपये, पंचायत समिति तलवाड़ा की कुशलपुरा ग्राम पंचायत के वागेश्वर पिता हरदारिया को 1 लाख 20 हजार रूपये, पंचायत समिति गढ़ी की भगोरा ग्राम पंचायत के आशापुरा मोड परतापुर की कांता पिता शंकर को 95 हजार 100 तथा एक अन्य आदेश में घाटोल पंचायत समिति की मोटागांव ग्राम पंचायत के नईआबादी मोटागांव के चुन्नीलाल को आग से 14 बकरियों की मृत्यु होने पर 56 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
इसी तरह एक अन्य आदेश में आकाशीय बिजली से एक भैंस की मृत्यु होने पर पंचायत समिति अरथूना की भतार ग्राम पंचायत के लालशंकर पिता हीरालाल को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि आगजनी में पीडि़तों के मकान क्षतिग्रस्त होने, मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के अलावा बाढ़ से नुकसान होने तथा आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता के रूप में दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला स्तरीय जनसुनवाई 20 अप्रेल को
बांसवाडा, 19 अप्रेल/ सम्पर्क समाधान की जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 20 अप्रेल को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर आयोंजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने दी।
10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड के दस्तावेज होंगे अपडेट, 19 से 31 मई तक चलेगा विशेष अभियान
बांसवाड़ा, 19 अप्रैल। यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं डीओआईटीसी जयपुर के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बने हों और जिनकी ओर से अब तक एक बार भी आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, उन सभी व्यक्तियों को अब अपने आधार दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से इसके लिए 19 अप्रैल से 3 मई तक विशेष अभियान के तहत जिले के ब्लॉक स्तर पर सभी आधार केन्द्रों पर कैम्प का आयोजन जा रहा है। आमजन को अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर दस्तावेज अपडेट करवाने होंगे, जिसकी सूचना लगभग समस्त ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चस्पा की गई है। इसके अलावा आमजन पोस्ट ऑफिस, सीएससी, बैंक, शिक्षा विभाग की ओर से स्थापित आधार सेवा केन्द्र पर आधार अपडेशन का कार्य करा सकते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र कुमार शाह ने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार धारकों को अपने नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना अपेक्षित है, ताकि आधार धारकों को प्रमाणिकरण व सत्यापन में कोई असुविधा न हो। पहचान के लिए फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, विशेष योग्यजन कार्ड, जनआधार कोर्ड, जाति प्रमाण-पत्र में से कोई एक दस्तावेज मान्य होगा। पते के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड, विवाह प्रमाण-पत्र, बिजली, नल, फोन बिल मान्य होंगे।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री किशनलाल जैदिया 20 अप्रेल को बांसवाडा में
बांसवाडा, 19 अप्रेल/ राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री किशनलाल जैदिया 20 अप्रेल को प्रातः 11 बजे बांसवाडा आएगे और दोपहर 2 बजे नगरपरिषद बांसवाडा में जनसुनवाई करेंगें और इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा करेगे और सांय 5 बजे प्रतापगढ के लिये प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी उनकी निजी सचिव ने दी।
