महाराणा प्रताप एवं गुरू वरिष्ठ पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

उदयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर द्वारा गुरू वरिष्ठ एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार हेतु प्रशिक्षकों एवं उत्कृष्ट खिलाडियां से आवेदन पत्र आमत्रित किए गए हैं।
जिला ख्ेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि इन पुरस्कारों हेतु राजस्थान के मूल निवासी प्रशिक्षक एवं खिलाडी आवेदन कर सकते हैं। गुरू वशिष्ठ पुरसकार हेतु ऐसे प्रशिक्षक जिनसे प्रशिक्षित खिलाडियों ने विगत चार वर्षो में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है इसके पात्र होंगे। खिलाडियां द्वारा नॉन ज्यूडिशल स्टाम्प पेपर पर इस बात का प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्हें इन्हीं प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों की कटिंग एवं प्रदर्शन सम्बन्धी अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप पुरस्कार के लिए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर अथवा राष्ट्रीय खेलों में विगत चार वर्षो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष/महासचिव, राज्य खेल के अध्यक्ष/मानद सचिव, जिला खेल अधिकारी, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, खेल रत्न अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी महाराणा प्रताप अवार्डी अथवा गुरू वरिष्ठ अवार्डी में से किसी एक द्वारा प्रमाणित करवाया जाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र परिषद के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसएससी डॉट इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। जयपुर मुख्यालय पर आवेदन की अन्तिम 31 जुलाई 2025 रखी गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!