7वें आदर्श सास पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक  

-विजेता को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार  

उदयपुर, 4 अप्रैल। परिवार वह आधार है, जिस पर हमारा समाज टिका है। कहते हैं कि सास और बहू का रिश्ता यदि प्रेम, सम्मान और समझ से बंधा हो तो वह परिवार की नींव को और भी मजबूत कर देता है। सास यदि मां के रूप में और बहू यदि बेटी के रूप में एक-दूसरे का हाथ थाम लें, तो घर स्वर्ग बन जाता है। जब रिश्ते प्रेम, समझ और सहयोग से गूंथे होते हैं, तो परिवार एक मिसाल बन जाता है।

इन्हीं भावनाओं को सम्मान देने और समाज में आपसी रिश्तों में मिठास और सामंजस्य का संदेश फैलाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से इनरव्हील राजमती आदर्श सास पुरस्कार का आयोजन करती रही है। इसमें संस्था की ओर से पारिवारिक डोर की मजबूती के मानकों पर खरा उतरने वालीं सास-बहुओं का सम्मान किया जाता है।   इस बार इस कार्यक्रम का सातवां सोपान है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 15 अप्रैल तक मांगे गए हैं।

संयोजक व क्लब की संरक्षिका माया कुम्भट ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद तीन जजों द्वारा प्रविष्टियों की जांच की जाएगी। उनमें से प्रमुख दस प्रतिभागियों को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा और उनके बीच से प्रथम स्थान पर रहने वाली सास-बहू की जोड़ी का सम्मान किया जाएगा। सास को ‘शिरोमणि सास’ का दर्जा घोषित किया जाएगा।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी तथा सचिव डॉक्टर सीमा चंपावत ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बनाए गए आवेदन फॉर्म की तीन प्रविष्टियां भरनी होंगी। साथ में दो-दो फोटो भी संलग्न करने होंगे। यह प्रतियोगिता उदयपुर संभाग की प्रतिभागियों के लिए ही होगी। प्रस्तुतकर्ता को कम से कम दस साल से सास के रूप में रहना अनिवार्य होगा। सास की आयु 50 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी पुरस्कार जीत चुकी हैं, वे आवेदन नहीं कर सकेंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!