उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान को गति देकर पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने व विश्व पर्यावरण दिवस मानानंे का संकल्प जन-जन तक पहुँचानें हेतु हरित सोच,स्वच्छ भविष्य की भावना के साथ कार्यक्रम के तहत इको फ्रेन्डली बैग का वितरण किया जायेगा।
अणुव्रत समिति उदयपुर अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर हम इको-फ्रेंडली कैरी बैग का वितरण के साथ ही समितियों एवं मंचों से इस दिन को और अधिक प्रभावशाली व पर्यावरण हितैषी बनाने हेतु आग्रह किया जायेगा।
मंत्री कुंदन भटेवर ने बताया कि यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति आपके संकल्प को दर्शाएगा,बल्कि आपकी प्रकृति-प्रेम की भावना का सजीव उदाहरण बनेगा। इस आयोजन में उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुनील इटोदिया संस्थान संरक्षक गणेश डागलिया, प्रकाश बाबेल,पर्यावरण जागरूकता अभियान प्रकल्प को गति देंगे।
अणुव्रत समिति 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर करेगा इको फ्रेन्डली बैग का वितरण
