उदयपुर के गवरी चौक पर लगी भगवा पताका को असामाजिक तत्व ने हटाया

सनातन धर्म प्रेमियों मे रोष, सड़क पर बैठकर की हनुमान चालीसा
उदयपुर। शहर के सेक्टर 13 स्थित गवरी चौक चौराहे पर एक बड़े पोल पर ‘जय श्री राम’ लिखी भगवा पताका लगी हुई थी, जिसे गुरुवार रात्रि को असामाजिक तत्व उसे उतार कर ले गए। जिससे क्षेत्रवासियों एवं सनातन धर्म प्रेमीयो में रोष व्याप्त हो गया। धर्म प्रेमियों ने सविना थाने में  रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
‘जय श्री राम’ लिखी भगवा पता का हटाए जाने पर सनातन प्रेमियों ने अपना रोष जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सनातन प्रेमी शुक्रवार देर शाम को गवरी चौक पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। इस दौरान सनातन प्रेमियों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। धर्म प्रेमियों के आक्रोश को देखते हुए सविना पुलिस थाना के थानाधिकारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। गवरी चौक चौराहे पर विभिन्न हिंदू संगठनों व सामाजिक संगठनों के युवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!