आंशी सरिता शर्मा को ठेका श्रमिकों के मूल स्तर को समझने के अध्ययन पर पीएचडी

राष्ट्र के विकास में श्रमिक एक तरह से रक्त प्रवाह
ेउदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सुश्री आंशी सरिता शर्मा को सोशल वेलफेयर स्कीम्स एंड कंप्लायंसेस ऑफ लेबर लॉ : एन एसेसमेंट सेंट्रिक अप्रोच ऑन कॉन्ट्रैक्ट लेबर पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। अंशी ने अपना पीएचडी कार्य प्रो राजेश्वरी नरेंद्रन के निर्देशन में पूरा किया है।  आंशी ने बताया कि किसी भी राष्ट्र के विकास में श्रमिक को रक्तप्रवाह माना जाता है, इसलिए उसे सशक्त बनाने की आवश्यकता है। यह अध्ययन ठेका श्रमिकों के मूल स्तर के परिदृश्य को समझने मे मदद करता है एवं यह समझने में मदद करता हैं कि उन्हें सशक्त बनाने मैं क्या उपाय किये जा सकते है और उनके लिए कार्य वातावरण को बेहतर बनाने के लिए क्या बदलाव किए जा सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!