बिज़नेस सर्कल इंडिया चैप्टर 3 की नई कार्यकारिणी का ऐलान 

देशभर में तेजी से बढ़ता बीसीआई , चैप्टर 3 की नई कार्यकारिणी के साथ भरेगा नई उड़ान : अंशुल मोगरा 
उदयपुर। भारत का सबसे तेज़ी से उभरता और प्रतिष्ठित बिज़नेस नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म बिज़नेस सर्कल इंडिया ने अपने चैप्टर 3 की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। इसकी औपचारिक घोषणा चैप्टर 3 के प्रेसिडेंट अंशुल मोगरा (डायरेक्टर ,मोगरा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़) ने बुधवार को की। नई कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगी -गगन भट्ट (जीबीप्रो ऑटोमोटिव) को सचिव, एडवोकेट मनिषा जैन को उपाध्यक्ष,सीए वात्सल्य सोनी (वात्सल्य सोनी एंड कम्पनी) को कोषाध्यक्ष , आंचल शर्मा (स्ट्यू-इंडिया ऐड इनोवेशन्स) को बिज़नेस ग्रोथ कॉर्डिटनर साथ ही रुही सुराणा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया है
संस्थापक का विज़न 
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने इस अवसर पर कहा –
“बिज़नेस सर्कल इंडिया का उद्देश्य सिर्फ़ व्यापारिक नेटवर्किंग नहीं, बल्कि उद्यमियों को ऐसा साझा मंच देना है जहाँ वे अनुभव साझा कर, सहयोग से अपने व्यवसाय को नई दिशा दे सकें। हमें पूरा विश्वास है कि चैप्टर 3 की नई कार्यकारिणी इस मिशन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
देशभर में विस्तार
आज बिज़नेस सर्कल इंडिया देशभर के विभिन्न चैप्टर्स के ज़रिए सैकड़ों उद्यमियों और प्रोफ़ेशनल्स को जोड़ रहा है और उन्हें व्यापार, नेटवर्किंग और ग्रोथ के नए अवसर उपलब्ध करवा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!