फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में चारभुजा मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन हर वर्ष की भांति शिवनारायण, सुनिल कुमार, विनोद कोठारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत सायं 7.30बजे प्रभु चारभुजानाथ के समक्ष चावल के अन्नकूट का ढेर लगाया गया। भील युवकों द्वारा मंदिर के बाहर परम्परागत थाली मादल पर नृत्य किया गया। चारभुजा नाथ के महा आरती के साथ ही इन आदिवासी युवकों ने अन्नकूट लूटा तथा उपस्थित नगरवासियों ने भी अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान श्री चारभुजा मंदिर मंडल अध्यक्ष सुरेश कोठारी,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,महावीर प्रसाद पारासर,पूर्व पार्षद गोपाल सोनी,मंदिर मण्डल के पदाधिकारी एवं आयोजक परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
सनवाड़ में अन्नकूट का किया आयोजन,भीलों ने लूटा अन्नकूट
