डूंगरपुर, 28 अप्रैल। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित झोैथरी ब्लॉक की महिला समूह की समूह की बैठक मे बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन, सृष्टि सेवा समिति डूंगरपुर द्वारा भी भाग लिया गया इस एक दिवसीय जाजम बैठक को ग्राम पंचायत झोैथरी डूंगरपुर मे रखी गयी बैठक का मुख्य उदेश्य महिलाओ को बाल विवाह की सूचना करने हेतु जागरूकता की गई 30 अप्रेल 2025 को अक्षय तृतीया (आँखातीज) एवं पीपल पूर्णिमा पर अबुझ सावा होने से बाल विवाह होने की संभावनाओ को ध्यान मे रखते हुए उक्त सामाजिक बुराई के विरुद्ध आमजन मे जागरूकता लाने एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु उक्त जाजम बैठक मे विभिन्न योजनाए जो महिलाओ के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही है उसकी जानकारी दी गयी एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु सभी माहिला साथिन और सुपरवाइजर को संकल्प दिलवाया गया।
बैठक मे ग्राम पंचायत झोैथरी, महिला अधिकारिता विभाग से राकेश वेष्णव, सुचिता कलाल, महिला सुरक्षा एवम सलाह केंद्र से काउंसलर पूजा माखिजा, चाइल्ड हेल्प लाइन से नारायण लाल बरंडा, सृष्टि सेवा समिति से सुरेन्द्र ढोली, समस्त महिला ब्लॉक सुपरवाइजर और साथिन उक्त बैठक मे मौजूद रहे।
डूंगरपुर : बाल विवाह की रोकथाम हेतु सभी माहिला साथिन और सुपरवाइजर को संकल्प दिलवाया
