राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व पर अक्षरा का सम्मान

उदयपुर 29 जनवरी । जिले के कल्याणपुर कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा अक्षरा पंचाल का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने पर संस्था प्रधान दिलीप सिंह राणावत, एसडीएमसी सदस्य एवं स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
अक्षरा ने ब्लॉक व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अजमेर में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया था। छात्रा को जिला स्तर से 11000 का नकद पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बजट घोषणा 2025-26 के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा “ग्रीन ग्रोथ स्किल अभियान” के तहत स्कूल स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं (निबंध, चित्रकला, क्विज, भाषण) आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य कक्षा 9-12 के छात्रों में स्थिरता  और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना है, जिसमें विजेता को ₹51,000 तक नकद पुरस्कार मिल सकता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!