उदयपुर। ऐश्वर्या समूह महाविद्यालयों द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘ऐश्वर्या बालिका सम्मान’ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य सुरेश भट्ट द्वारा ऐश्वर्या समूह महाविद्यालयों का परिचय प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करना, उनके अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना तथा लैंगिक समानता को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में उदयपुर एवं आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं ने सहभागिता की। इनमें सेंट्रल अकादमी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पहाड़ा, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, इंडो अमेरिकन स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, द स्टडी स्कूल सहित अनेक अन्य शिक्षण संस्थान शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधा चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ संस्कार, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास देना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब बालिकाओं को आगे बढ़ने के समान अवसर दिए जाएं। इसके पश्चात ऐश्वर्या अवॉर्ड्स समिति अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि ‘ऐश्वर्या बालिका सम्मान’ का उद्देश्य बालिकाओं की उपलब्धियों को पहचान देना और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर ऐश्वर्या फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य गजाराम सिरवी ने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव है। शिक्षा और समान अवसर ही उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार हैं।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी की भूमिका सहायक प्राध्यापिका सुश्री हर्षा मारवाल द्वारा निभाई गई, जबकि मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका सुश्री श्रुति दंडपत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक, ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सामाराम देवासी द्वारा उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर ऐश्वर्या समूह महाविद्यालयों के समस्त प्राध्यापकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। यह आयोजन बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में संपन्न हुआ।
ऐश्वर्या समूह महाविद्यालयों में ‘ऐश्वर्या बालिका सम्मान’ का आयोजन
