डूंगरपुर, 22 जून (ब्यूरो) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एग्रिक्चर की पढ़ाई करने मामले एक छात्र की मौत हो गई। छात्र सुबह उठकर शोच करने के लिए बॉथरूम में गया था। काफ़ी देर तक बाहर नहीं आने पर दोस्तों ने देखा छात्र अंदर बोहोश पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि, सागवाड़ा के कुमारवाडा निवासी राजेश पिता रमेश प्रजापत डूंगरपुर में एग्रिक्चर कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई करता था और आदर्श नगर में कमरा लेकर दोस्तों के साथ रहता था। शनिवार की सुबह राजेश उठकर शौच करने के लिए बाथरूम में गया। इसके बाद काफ़ी देर तक बाहर नहीं आने पर दोस्तों ने बाथरूम की खिड़की से देखा तो राजेश बेहोश पड़ा हुआ था। इस पर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने राजेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पुलीस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों दे दिया। मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है।
एग्रिक्चर पढ़ाई करने वाले छात्र की संदिग्ध हालात में हुई मौत
