उदयपुर। उदयपुर में निवासरत भरतपुर संभाग के अग्र बृज रज परिवार संगठन की ओर से 9 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव होगा।
संगठन के संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अग्र बृज रज परिवार संगठन अपनी संस्कृति अनुसार नित नए प्रोग्राम आयोजित कर अपने क्षेत्र के त्योहारों को संजीवता प्रदान कर रहा है। जिसके तहत अभी वृहद रूप में सामूहिक गोवर्धन पूजा की गई थी अब अन्नकूट प्रोग्राम 9 नवम्बर को करने जा रहा है। अन्नकूट में बृज क्षेत्र में प्रचलित व्यंजन ही बनाये जायेंगे। प्रधान सी पी बंसल एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुनील गोयल एवं आशीष गोयल ने बताया कि यह आयोजन अमरख जी महादेव पर आयोजित होगा जिसमें पहले भगवान का अभिषेक, भजन व नृत्य होंगे तथा बाद में अन्नकूट का प्रसाद वितरण होगा।
अग्र बृज रज परिवार का अन्नकूट महोत्सव 9 को, महादेवजी का होगा सामूहिक अभिषेक
