जाग होने पर परिवार ने दबौचा घर में घुसे चोर को

उदयपुर। शहर के जवाहर नगर में शनिवार रात को दूसरी मंजिल पर पहुंचे धारदार हथियार के साथ चोर को परिवार ने दबौच पुलिस के हवाले किया। पकड़ा गया युवक चार दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था।
पुलिस के अनुसार गोसिया कॉलोनी निवासी शाहरूख खान उर्फ सुपरमेन शनिवार रात को जवाहर नगर में रविकांत छाबड़िया के घर में पिछवाड़े से दूसरी मंजिल पर जा पहुंचा। दरवाजे की कुण्डी तोड़ वह भीतर कमरे में घुस सामान में छानबीन कर रहा था। इसी दौरान आहट से घर में सो रहे रविकांत व उसके परिवार की नींद खुल गई। कमरे में झांसकर देखा तो धारदार हथियार के साथ एक युवक अंधेरे में खड़ा दिखाई दिया। रविकांत व परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उनके बीच काफी देर तक गुथमगुत्थी हुई। इस दौरान चोर उन्हें जान से मारने और बाद में देख लेने की धमकियां देता रहा। परिवार ने हिम्मत जुटाते हुए युवक को दबौच लिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान चोर के हमले से रविकांत और उसके बेटे चिन्मय के चोटें आई। मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने चोर को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना परिचय गोसिया कॉलोनी निवासी शाहरूख खान उर्फ सुपरमेन के रूप में दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चार दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। रविकांत की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!