2 दिन विराम के बाद फिर से क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू 

खेरवाड़ा, कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में दो दिन के विराम के बाद दोपहर बाद से फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। कस्बे में चार बजे के बाद झमाझम बारिश हुई जो लगातार 1 घंटे तक जारी रही। तीन दिन पूर्व लगातार तीन दिन तक की बारिश में उपखंड के कई पी, संपर्क सड़क, 927 ए हाईवे की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। विभाग द्वारा मरमती करण का कार्य प्रारंभ किया ही गया था कि पुनः बारिश का दौर शुरू होने से आवागमन में मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व के बारिश में कई केलु पोश मकान ध्वस्त हो गए जिससे लोगों को कहीं और पनाह लेनी पड़ी। जवास झुन्थरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने की जानकारी है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!