समता आंदोलन समिति का 18वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
उदयपुर, 20 जुलाई 2025: समता आंदोलन समिति जयपुर के तत्वावधान में समिति का 18वां स्थापना दिवस समारोह 19 जुलाई को लायन्स क्लब, हिरण मगरी सेक्टर-4, उदयपुर में आयोजित हुआ। समारोह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, MPUAT के पूर्व कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड़ और उमाशंकर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय और उदयपुर जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि समता आंदोलन की शुरुआत राजस्थान की वीर भूमि मेवाड़, उदयपुर से हुई और अब यह राज्यभर में फैल रहा है। आगामी महीनों में अन्य जिलों में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
समारोह को संबोधित करते हुए पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि आरक्षण का आधार जाति नहीं, आर्थिक स्थिति होना चाहिए। उन्होंने EWS को मजबूती से लागू करने और जातिगत आरक्षण में ‘क्रीमीलेयर’ की व्यवस्था को प्रभावी बनाने की मांग की। कार्यक्रम के अंत में उदयपुर जिला समिति अध्यक्ष अनिल भण्डारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से आंदोलन को मजबूत करने की अपील की।