उदयपुर। उदयपुर के प्रमुख समाज सेवी व अधिवक्ता निर्मल पण्डित को मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष रजनीश कुमार शर्मा ने बताया की ट्रस्ट के सदस्यों एवम पदाधिकारियों के पूर्ण सहमति से एडवोकेट निर्मल पंडित को संस्थान से जोड़कर संभागीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। निर्मल पंडित ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह महत्वपूर्ण सेवा की जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे वह पूर्ण रूप से निभाएंगे। इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान की संस्थापिका श्रवण देवी, सचिव प्रवीण बुनकर सालवी, कोषाध्यक्ष विनीता शर्मा आदि मौजूद थे।
मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट के संभागीय अध्यक्ष बने अधिवक्ता निर्मल पंडित
