जिला कलक्टर पहुंचे झाड़ोल क्षेत्र में, बांधों व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
आमजन को सतर्क रहने की अपील
उदयपुर, 25 अगस्त। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमानों में उदयपुर को येलो जोन में रखते हुए भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। क्षेत्र में दो दिन से हो रही बारिश के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को झाड़ोल क्षेत्र का दौरा कर बांधों तथा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को झाड़ोल क्षेत्र का दौरा करते हुए आकोदड़ा बांध एवं मानसी वाकल बांध का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बांध की स्थिति, जलस्तर और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर मुआयना किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि बरसात के इस मौसम में आमजन की सुरक्षा सर्वापरि है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर ठहराने तथा जरूरतमंदों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलक्टर ने स्पष्ट किया कि तेज बहाव वाले नालों, नदी-नालों व बांध के निचले हिस्सों में किसी भी व्यक्ति को जाने से रोका जाए ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
24 घंटे सतर्कता बरतें
जिला कलक्टर ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने और चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा, बिजली और जलदाय विभाग को भी सतर्क रहते हुए आमजन को सुचारू सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस मौके पर झाड़ोल एसडीएम कपिल कोठारी, तहसीलदार सीताराम बोलिवाल, उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और क्षेत्र की स्थिति की जानकारी कलेक्टर को दी।