प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्रवाई – वॉश नष्ट

उदयपुर, 10 नवम्बर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसके तहत अलवर में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर 50 लीटर अवैध स्प्रिट, 3200 सील व ढक्कन एमसीडी आरएस बरामद किए। मौके से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया। जोधपुर के औसियां आबकारी थाना क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई करते हुए 150 लीटर वॉश नष्ट किया गया। नागौर के मेड़ता क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई में 5 लीटर हथकड़ शराब बरामद करते हुए 200 लीटर वॉश एवं 2 भट्टियां नष्ट की गई। प्रतापगढ़ के अंबामाता, गोपालपुरा एवं संवेदनशील क्षेत्र मजेसरिया नाला में दबिश की कार्रवाई कर 2150 लीटर उत्तेजित वॉश सहित 3 भट्टियां नष्ट की साथ ही 60 लीटर अवैध हथकड़ शराब भी बरामद की गई। मौके पर 2 अभियोग दर्ज किए।  इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!