– यात्रा व्यवस्था दायित्व हस्तांतरण 5 नवम्बर को कोबा में
उदयपुर, 3 नवम्बर। तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ अहमदाबाद चातुमार्स सम्पन्न कर 6 नवम्बर को मेवाड़ की ओर मंगल विहार करेंगे।
श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधी मण्डल अहमदाबाद पहुंच कर आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद और मंगल पाठ कर श्रवण कर आगामी एक माह के इस मेवाड़ यात्रा आयोजन को अंतिम रूप प्रदान किया। जिसके अन्तर्गत 5 नवम्बर को प्रेक्षा विश्व भारती कोबा में आचार्य प्रवर के मंगल सानिध्य में आयोजित मुख्य प्रवचन कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अहमदाबाद से औपचारिक रूप से दायित्व हस्तातंरण ग्रहण करेंगे।
6 नवम्बर प्रात: मंगल विहार करते हुए गांधी नगर, 7 नवम्बर को सिहोली, 8 नवम्बर को चन्द्रकला, 9 नवम्बर को प्रांतिज, 10 नवम्बर को सलाल, 11 नवम्बर को हिम्मतनगर, 12 नवम्बर को विरावड़ा, 13 नवम्बर को रामगढ़, 14 नवम्बर नंदीसन, 15 नवम्बर को शामलाजी होते हुए 16 नवम्बर को रतनपुर बॉर्डर राजस्थान सीमा में प्रवेश करेंगे। जहां सम्पूर्ण धवल वाहिनी का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
– 20 नवम्बर को ऋषभदेव में होगा भव्य मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह
कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया ने बताया कि 20 नवम्बर को ऋषभदेव में मेवाड़ स्तरीय भव्य स्वागत समारोह आयोजित होगा। जिसमें सम्पूर्ण मेवाड़ के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 5 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाएं सम्मिलित होंगे।
– 5 दिसम्बर को दिवेर में होगा मंगल भावना समारोह
कॉन्फ्रेंस महामंत्री बलवंत रांका ने बताया कि आचार्य महाश्रमण मेवाड़ की यात्रा करते हुए 5 दिसम्बर को दिवेर पहुंचेगे। जहां पर मंगल भावना समारोह आयोजित होगा। जिसमें आचार्य प्रवर एवं सम्पूर्ण धवल वाहिनी के प्रति मेवाड़ पधारने की कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।
प्रतिनिधि मण्डल में कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया, महामंत्री बलवंत रांका, विनोद माण्डोत, जय चौधरी, सूरजमल इंटोदिया सहित कई श्रावक मौजूद रहे।
आचार्य महाश्रमण के कदम धवल वाहिनी के साथ 6 नवम्बर को मेवाड़ की ओर
