रंजिश के चलते धमकियां दे रुपए मांगने का आरोप

उदयपुर। जिले के माण्डवा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते धमकियां देकर रुपए मांगने के सबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कोटड़ा क्षेत्र के साण्डमारिया निवासी रमेश पुत्र जेठिया ने धधमता निवासी भाणा पुत्र नाणिया खैर सहित तीन जनों के खिलाफ माण्डवा थान में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पुरानी रंजिश को लकर धमकियां देकर रुपए मांगने का आरोप लगाया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सूरजमल को सौंपी गई है।
जानलेवा हमला
गोगुंदा थाना क्षेत्र के उण्डीथल निवासी अमरा राम पुत्र वजा राम ने झाड़ोल क्षेत्र के आकोदड़ा निवासी सुरेश पुत्र मांगीलाल सहित तीन जनों के खिलाफ झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें 31 अगस्त को उसकी बच्ची व बीच बचाव करने आए लोगों पर जालेवा हमला करने का आरोप लगाया है। हमलावरों के खिलाफ भादसं की धारा 307 व 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच थानाधिकारी रतनसिंह चौहान कर रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!