ऑटो चालक की बेटी आफरीन जहां ने रचा इतिहास, एमडी में सिलेक्शन

उदयपुर की आफरीन जहां मेवाफरोश D/O मोहम्मद नूर एवं राबिया बानो ने बड़ी सफलता हासिल की है। एमबीबीएस करने के बाद अब उन्होंने एमडी में सिलेक्शन पाकर पूरे भारत में तीन लाख प्रत्याशियों में से 1625वीं रैंक प्राप्त की है।

आफरीन के पिता मोहम्मद नूर ऑटो चलाते हैं और उनकी माता राबिया  बानो फल की दुकान लगाकर परिवार का सहयोग करती हैं, साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आफरीन ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद लगन और मेहनत से यह मुकाम पाया है। उनका सपना है कि वह मेडिसिन में एमडी करके समाज की सेवा करें

इस ऐतिहासिक सफलता पर अंजुमन कमेटी ने आफरीन का स्वागत किया। सदर मुख्तार अहमद कुरेशी, सेकेट्री मुस्तफा शेख, जोइंट सेकेट्री इज़हार हुसैन, काबिना मेम्बर सिराज खान और अनीज़ रज़ा और नज़मा मेवाफरोश ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि आफरीन ने पूरे समाज का नाम रोशन किया है प्रवक्ता राशिद खान ने बताया

यह उपलब्धि न केवल उनके माता-पिता के त्याग और मेहनत का नतीजा है, बल्कि समाज की तमाम बेटियों के लिए मिसाल भी है

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!