उदयपुर, 10 सितम्बर. शहर के सवीना थाना क्षेत्र में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। वह लिफ्ट के लिए बने गहरे गड्ढे में गिर गया। पास ही दूसरे मकान में रहने वाले एडवोकेट्स के जरिए पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
बताया गया कि घटना उदयपुर शहर में बीती रात धोल की पाटी स्थित गातोड जी मंदिर के पास की है। जहां फ्लैट्स के निर्माण का कार्य चल रहा था। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम काम खत्म होने के बाद लिंबाता निवासी पोपट लाल पिता शंकर लाल मीणा चौथी मंजिल की छत पर गया था। जहां संतुलन बिगड़ने के बाद वह नीचे लिफ्ट के लिए बनाए गहरे खड्डे में जाकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को मृतक को मजदूर का शव एक कमरे में रखा मिला। बताया गया कि साथी मजदूरों ने उसका शव गड्ढे से उठाकर कमरे में रख दिया था। पुलिस ने मृतक के शव एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल से गिरा श्रमिक, दम तोड़ा
