क्वींस इवेंट्स व रागा इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा भव्य आयोजन, अशोका पैलेस में हुआ पोस्टर विमोचन
उदयपुर। क्वींस इवेंट्स और रागा इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में और बीसीआई के सहआयोजन में उदयपुर में पहली बार भव्य भजन क्लबिंग कार्यक्रम होगा। यह अनोखा आयोजन भक्ति और आधुनिक क्लब संस्कृति का ऐसा संगम प्रस्तुत करेगा, जो खास तौर पर ज़ेन-जी और युवा वर्ग को आकर्षित करेगा।
इस भव्य कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन आज अशोका पैलेस, उदयपुर में किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान क्वींस इवेंट्स के सी.ई.ओ. संजीव पटवा, बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी, बीसीआई उदयपुर के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह करीर, रागा इवेंट्स के सी.ई.ओ. आलोक गुप्ता, बीसीआई अहमदाबाद के अध्यक्ष अनिल वैष्णव आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्वींस इवेंट्स के सी.ई.ओ. संजीव पटवा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी की सोच तेजी से बदल रही है। युवा अब केवल पारंपरिक क्लबिंग तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि वे भक्ति, सनातन संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा से भी जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवा न तो सिर्फ क्लब चाहते हैं और न ही केवल भजन,उन्हें चाहिए दोनों का एक नया, ऊर्जावान और आधुनिक अनुभव। भजन क्लबिंग इसी सोच का परिणाम है, जहाँ भक्ति की गहराई और आधुनिक म्यूज़िक बीट्स का रोमांच एक साथ महसूस किया जा सकता है।
रागा इवेंट्स के आलोक गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को आध्यात्मिकता से जोड़ने के साथ-साथ मनोरंजन का एक नया और सकारात्मक मंच प्रदान करेगा। उदयपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है, जिससे शहर के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
